लखनऊ गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक कॉम्पलेक्स की छत पर गार्ड की लाश मिली है। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि शव की शिनाख्त 45 वर्षीय शिवराज के रूप में हुई है, जो कॉम्पलेक्स में गार्ड था। सोमवार की सुबह उसका शव कॉम्पलेक्स की छत पर पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और परिवार के लोग भी पहुंच गए हैं। शव को कब्जे में लेकर गहनता से पुलिस ने छानबीन की है।

प्रारांभिक जानकारी के मुताबिक, गार्ड की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल शव को पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

डीसीपी ने बताया कि परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। अगर मिलती है तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस की टीम को लगाया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version