धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दूसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनाना है और मैं स्वयं आगामी लोकसभा चुनाव लड़ूंगा। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से मैं टिकट मांग रहा हूं। देश में कांग्रेस की सरकार बनाना है। यदि पीएम नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को रोका नहीं गया तो देश में परमाणु युद्ध की स्थिति पहुंच जाएगी। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल ने 22 अगस्त को अपने कुरूद प्रवास के दौरान रेस्ट हाउस में पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि भारत आबादी वाला देश है यहां टैक्स फ्री गुड्स करने की आवश्यकता है, तभी किसान संपन्न हो सकते हैं। नंद कुमार बघेल ने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की गिरफ्तारी जरूरी है, तभी देश बच सकता है। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता मंच के कार्यकर्ता संजय चंद्राकर दहदहा वाले ने कहा कि वे कुरूद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। यदि मौका मिल जाता है तो जनसेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि वह गांव-गांव घूम रहे हैं और जनता की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। हर बूथ में 10-10 लोगों की यूनिट बना रहे हैं। मतदाताओं में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ को बता रहे हैं। यही कांग्रेस की जीत में सहायक होंगे।

संजय चंद्राकर ने कहा कि भरदा, कुहकुहा, मोरीखुर्द, दहादहा सहित पास के अनेक गांव राइस मिल के जल से प्रदूषित है। जब तक राइस मिल बंद नहीं किए जाएंगे तब तक इसका हल संभव नहीं है। उन्होंने बताया कि यहां लोगों के चेहरा और शरीर काला पड़ रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ता विशाखा साहू, मनोज भतपहरी, भुनेश्वर साहू, देवचरण साहू, कृष्णा साहू,,मनोज निषाद, उमाशंकर साहू और नरेंद्र सोनवानी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version