हरदोई सांडी थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में अवैध संबंधों और रुपयों की लेनदेन को लेकर बीती रात भतीजे ने चाचा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र कुमार के अनुसार मदारपुर निवासी गंगाराम (45) खेती करता था। 15 दिन पहले उसने छह लाख रुपये में डेढ़ बीघा खेत बेच दिया था। गंगाराम अविवाहित था। उसके संबंध पड़ोसी गांव देईचोर निवासी एक महिला से थी। खेत बेचने से मिले रुपये गंगाराम ने उसी महिला को दे दिए थे।

वहीं, गंगाराम का भतीजा पवन उन रुपयों पर अपना हक जता रहा था। इसको लेकर कई दिनों से विवाद था। सोमवार की रात पवन ने अपने चाचा गंगाराम को घर बुलाया। घर पर जमकर दोनों ने शराब पी। शराब पीने के दौरान ही रुपयों के लेन-देन और अवैध संबंधों को लेकर चाचा-भतीजे के बीच विवाद हो गया।

इसी दौरान पवन ने कुल्हाड़ी मारकर गंगाराम की हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर आधी रात के बाद लगभग दो बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। गांव से ही आरोपी को भी हिरासत में ले लिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version