-ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी व रामफोसा की द्विपक्षीय बैठक

जोहान्सबर्ग। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच व्यापार, रक्षा और निवेश संबंध मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के बीच अलग से द्विपक्षीय बैठक हुई। बैठक के बाद ट्वीट कर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ उत्कृष्ट बैठक हुई। बैठक में भारत-दक्षिण अफ्रीका संबंधों को गहरा करने के उद्देश्य से कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। इन चर्चाओं में व्यापार, रक्षा और निवेश संबंध प्रमुखता से शामिल रहे। दोनों देश ग्लोबल साउथ की आवाज को भी मजबूत करने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति ने अफ्रीका की विकास गाथा में योगदान देने के लिए मौजूद अवसरों पर भी प्रकाश डाला। रामफोसा ने कहा कि बुनियादी ढांचे, कृषि, विनिर्माण, स्वच्छ ऊर्जा और डिजिटल अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में अधिक सहयोग के माध्यम से इसे हासिल किया जा सकता है।

इससे पहले ब्रिक्स देशों के नेताओं की लीडर्स रिट्रीट के दौरान ब्रिक्स के विस्तार पर चर्चा हुई, जिसके महत्वपूर्ण परिणाम सामने आए हैं। भारत ने सदस्यता मानदंडों और नए सदस्यों के चयन पर आम सहमति बनाने में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत का प्रयास है कि ब्रिक्स के नए सदस्यों के रूप में रणनीतिक साझेदारों को शामिल कराया जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version