बिहार कांग्रेस ने युवाओं को जोड़ने के लिए रथ को किया रवाना

पटना। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव में शिकस्त देने और देश के विपक्षी दलों के नए गठबंधन आईएनडीआईए काे युवाओं का पूरा समर्थन दिलवाने के लिए बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह और शकील अहमद ने बुधवार को कांग्रेस कार्यालय से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के जरिए कांग्रेस युवाओं से ‘वोट फॉर इंडिया’ की मांग करेगी।

रथ रवाना करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में आईएनडीआईए को 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 के 40 सीट पर जीत मिलेगी। हम इस अभियान को सफल बनाना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि हम भाजपा को जीरो पर आउट कर देंगे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है। भारत में बेरोजगारी दर 7.8 प्रतिशत है जो पाकिस्तान और बंगलादेश में भी नहीं है। महंगाई के चलते लोगों की थाली से सब्जी गायब है। मोदी राज में सब कुछ गायब हो रहा है। इस अभियान के तहत जनता को इन सभी बातों से अवगत कराया जायेगा। मंत्रिमंडल और संगठन विस्तार पर उन्होंने कहा कि मलमास के कारण विस्तार नहीं हो पा रहा है जबकि तैयारी पूरी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री शायद अपने घर पर झंडा फहराने की बात कर रहे थे। सभी जानते हैं कि हर पांच साल पर चुनाव होता है, जनता जिसे प्रधानमंत्री बनाती है वही बनते हैं। ऐसे में जब पीएम यह बात बोल रहे हैं तो जरूर अपने घर पर झंडा फहराने की बात कर रहे होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त के अपने संबोधन में कहा था कि अगले साल भी लाल किला पर वही झंडा फहराएंगे, जिसे लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने तंज कसा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version