रांची। जमीन घोटाला मामले में होटवार जेल में बंद व्यवसायी विष्णु अग्रवाल को रिम्स में भर्ती कराया है। मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ विद्यापति ने मंगलवार को बताया कि अनियंत्रित शुगर, ब्लड प्रेशर, सांस लेने में समस्या और पेट के निचले भाग में सूजन के बाद रिम्स के ट्रॉमा सेंटर के पहले तल्ले पर भर्ती कराया गया है।

डॉ विद्यापति ने बताया कि विष्णु अग्रवाल का प्रारंभिक चरण में दवाइयां दी गई हैं। रूटीन जांच में सीबीसी, आरएफटी, एलएफटी, अल्ट्रासाउंड, ब्लड शुगर, ईसीजी, इको और यूरिन टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है। रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के आधार पर इलाज की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है। संभवत: बुधवार को मेडिकल बोर्ड की बैठक होगी और उसमें इलाज को लेकर चर्चा की जायेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version