लखनऊ। बालक और बालिका सीनियर हाॅकी लीग चैम्पियनशिप की शुरूआत सोमवार से होगी। पद्मश्री मो. शाहिद एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में खेली जाने वाली यह प्रतियोगिता दो सितम्बर तक होगी। यह जानकारी हाकी संघ के सचिव अविनाश श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि यह चैम्पियनशिप बालक वर्ग में सुपर लीग के आधार पर खेली जाएगी। सुपर लीग में चार टीमों को सीधे प्रवेश दिया गया है। सीधे प्रवेश पाने वाली टीमों में स्पोर्ट्स हास्टल (गत वर्ष विजेता), एस.एस. बी. (गत वर्ष उप विजेता), एस.ए.आई. (गत वर्ष के सेमी फाइनलिस्ट), गुरुगोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज (गत वर्ष सेमी फाइनलिस्ट) हैं।
इसके अलावा पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ, के.डी. सिंह स्पोर्ट्स कालेज, के.के. कालेज की टीम इस प्रतियोगिता में खेलेगी। लीग की चैम्पियनशिप की दो टाॅप टीमों को सुपर लीग में जगह दी जाएगी, फिर छह टीम की सुपर लीग चैंपियनशिप खेली जाएगी। बालिका वर्ग में चार टीमों ने खेलने की पुष्टि की है। यह चैम्पियनशिप राउंड रोबिन के आधार पर खेली जाएगी।