काठमांडू। नेपाल में आज सुबह से ही मॉनसून के अति सक्रिय होने से हवाई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। तेज बारिश के कारण काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिससे विमानों की उड़ानों पर भी असर पड़ा है।

नेपाल नागरिक उड्डययन प्राधिकरण के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने कहा कि लगातार तेज बारिश होने के कारण दिल्ली से आये एयर इंडिया के विमान को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया। इसी तरह चीन के कुनमिंग से आया एयर चाइना और सिचुवान एयर को वापस कुनमिंग ही भेजा गया है।

चीन के तियान्फु से आए दो जहाजों भी लैंडिंग नहीं कर पाने के बाद वापस भेज दिया गया है। चीन के तिब्बत एयरलाइंस और भूटान के ड्रुक एयर को रद्द होने की जानकारी दी गई है। काठमांडू से उडान भरने के लिए तैयार बैंकाक के लिए थाई एयर, दिल्ली के लिए इंडिगो, कोलंबो के लिए श्रीलंकन एयरलाइंस सहित कुछ विमानों को होल्ड पर रखा गया है।

तेज बारिश के कारण रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिस कारण आंतरिक विमानों की लैंडिंग भी नहीं हो पा रही है। नागरिक उड्डययन प्राधिकरण की तरफ से बताया गया है कि खराब मौसम के कारण पोखरा, भरतपुर, नेपालगंज, तुम्लिंगटार, सुर्खेत आदि डोमेस्टिक विमानस्थल पर उडान पूरी तरह से ठप हो है। काठमांडू से इन स्थानों के लिए उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version