नई दिल्ली। पेपरफ्राई के को-फाउंडर और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अंबरीश मूर्ति का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 51 साल के मूर्ति लेह में थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा। कंपनी के सह-संस्थापक आशीष शाह ने इसकी पुष्टि की है।
पेपरफ्राई के एक और सह-संस्थापक आशीष शाह ने ट्वीट कर कहा कि यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे दोस्त, मेंटर, भाई अंबरीश मूर्ति अब नहीं हैं। कल रात लेह में दिल का दौरा पड़ने से हमनें उन्हें खो दिया है। कृपया उनके लिए और उनके परिवार और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करें।
उल्लेखनीय है कि अंबरीश मूर्ति ने साल 2011 में आशीष शाह के साथ मुंबई में फर्नीचर और होम डेकोर कंपनी पेपरफ्राई की स्थापना की थी। मूर्ति का जन्म 10 सितंबर, 1971 में हुआ था। अंबरीश मूर्ति पेपरफ्राई से पहले अंबरीश ईबे में कंट्री मैनेजर थे। वो ट्रैकिंग के शौकीन थे।