नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय महत्व के मामलों पर चर्चा की।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत-ईरान की करीबी ऐतिहासिक और सभ्यतागत संबंधों पर आधारित है, जिसमें लोगों के बीच मजबूत संपर्क भी शामिल है। दोनों नेताओं ने कनेक्टिविटी हब के रूप में चाबहार बंदरगाह की पूरी क्षमता का एहसास करने सहित द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

दोनों नेताओं ने ब्रिक्स के विस्तार सहित बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर भी चर्चा की । साथ ही दक्षिण अफ्रीका में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर बैठक को लेकर अपनी उत्सुकता दर्शायी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version