लाहौर। फैसलाबाद के औद्योगिक जिला के जरानवाला शहर में बुधवार को हुई हिंसा पर दर्ज मुकदमे में स्थानीय पुलिस ने पाकिस्तान दंड संहिता की 18 धाराओं और आतंकवाद विरोधी अधिनियम की धारा सात के तहत 34 लोगों को नामजद और 600 अज्ञात को नामित किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को दी।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस हिंसा पर 29 संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। यह हिंसा मौलवियों के उकसाने पर भड़की। ईश निंदा के आरोपों के तहत ईसाई समुदाय पर हमला करने के लिए मस्जिदों से घोषणा की गई। इसके बाद जरनवाला में भीड़ ने कई चर्चों में तोड़फोड़ की और कई घरों में आग लगा दी थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version