नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को कहा कि देश को सांप्रदायिकरण, ध्रुवीकरण और भगवाकरण को क्विट इंडिया कहना होगा। उन्होंने मणिपुर के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास किया और कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने कल खुद ही कहा था कि मैतई और कुकी समुदाय के बीच बफर जोन बनाया गया है।

कांग्रेस नेता ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा कि विपक्ष को मजबूर होकर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा है, क्योंकि प्रधानमंत्री सदन में आकर जवाब देने को राजी नहीं थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव नहीं जीत सकता। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार या सौ बार देश के प्रधानमंत्री बनें, हमें इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम बस जनता का हित चाहते हैं।

इस दौरान कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री को एक भगोड़े आर्थिक अपराधी से जोड़ा, जिसके बाद सत्ता पक्ष की ओर से उनकी आलोचना हुई और नियमों का हवाला देते हुए अध्यक्ष से उनकी बातों को सदन की कार्यवाही से हटाने की मांग की गई।

चौधरी ने कहा कि गृहमंत्री ने स्वयं माना है कि मैतई और कुकी समुदाय के बीच बफर जोन बनाया गया है। इसका अर्थ है कि दोनों समुदायों के बीच एक खाई पैदा हो गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version