– नारे लिखने वालों की पहचान करने के लिए मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए

दिल्ली। जी-20 सम्मेलन की तैयारियों के बीच राजधानी दिल्ली में आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पांच से अधिक मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे, जिन्हें पुलिस ने मिटा दिया है। डीसीपी मेट्रो जी राम गोपाल नाइक ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

दरअसल, सिख फॉर जस्टिस से जुड़े लोगों ने दिल्ली के शिवाजी पार्क, मादीपुर, महाराजा सूरजमल स्टेडियम और पंजाबी बाग समेत आधा दर्जन मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर यह नारे लिखे हैं। सूचना पाकर मेट्रो पुलिस सभी जगहों पर पहुंच गई और नारे मिटा दिए हैं। मेट्रो पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही स्पेशल सेल भी मामले की जांच कर रही है। मेट्रो स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि नारे लिखने वालों की पहचान हो सके।

एसएफजे का भगोड़ा आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू लम्बे समय से अपने इस संगठन के जरिए भारत विरोधी गतिविधियां कर रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version