रांची। जिले में आर्म्स एक्ट के तहत 211 आरोपितों के ठिकाने पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात छापेमारी की है। एसएसपी कौशल किशोर के निर्देश पर राजधानी रांची के सभी थाना क्षेत्रों में देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। आर्म्स एक्ट मामले के वैसे आरोपित जो वर्तमान में जेल से बाहर हैं या फिर जेल में हैं, उनके ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की।

अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई आर्म्स एक्ट के आरोपित को पकड़ कर पुलिस थाना लेकर आई है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आर्म्स एक्ट के आरोपित की वर्तमान में क्या गतिविधियां हैं, क्या जमानत पर है या फरार है। इसके अलावा उसका किस आपराधिक गिरोह से संबंध है, इन सभी मामलों का सत्यापन कराया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि 211 आर्म्स एक्ट के आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी। सभी को पकड़कर थाने लाया गया। उनका पूरा ब्यौरा लिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version