रांची। संगठित और शातिर अपराध कर्मियों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। इसको लेकर सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता गुरुवार को सभी रेंज के डीआईजी के साथ बैठक करेंगे। बैठक के दौरान डीजी अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी समेत कई दिशानिर्देश देंगे।

गौरतलब है कि झारखंड पुलिस ने पिछले कुछ सालों में नक्सलियों के खिलाफ कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है, लेकिन अपराधियों के खिलाफ उसे कोई खास सफलता नहीं मिली है। राज्य में ऐसे कई गिरोह हैं, जिन्होंने आम जनता और कारोबारियों का जीना हराम कर रखा हैं। ये गिरोह रंगदारी, लेवी के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version