– बाइक पर आये थे तीन अपराधियों ने होटल मालिक रोशन साहू, को भूना
आजाद सिपाही ससंवाददाता
भुरकुंडा/पतरातू। बासल थाना क्षेत्र के गेगदा में रविवार की देर शाम तीन अपराधियों ने माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन साहू को तीन गोली मारकर हत्या कर दिया है। वही आज उत्तरी छोटानागपुर मुख्यालय हजारीबाग में राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्र में संगठित गिरोह पर नकेल लगाने के लिए बैठक किया था। पतरातू क्षेत्र में अपराधियों के बड़े मनोबल ने झारखंड पुलिस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जानकारी के अनुसार वासल ओपी क्षेत्र स्थित होटल माही रेस्टोरेंट के मालिक रोशन कुमार साहू को शाम 6:30 बजे के लगभग 3 अपराधियों ने तीन गोलियां मारी।जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि पतरातू पुलिस तत्काल घायल रोशन कुमार को सदर अस्पताल भेजा। लेकिन अस्पताल पहुंचने तक रोशन कुमार की मौत हो चुकी थी। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने बताया कि शाम 6:30 बजे के लगभग 1 बाइक से 3 अपराधी रोशन कुमार के माही होटल पहुंचे । अपराधियों ने रोशन कुमार पर दनादन फायर कर दिया। वही इस संबंध में पतरातू के एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि तीन अपराधियों ने माही होटल के मालिक को गोलियां मारी है। उन्हें गंभीर अवस्था में रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है। वहीं सदर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार रोशन कुमार को अस्पताल में पहुंचते ही चिकित्सकों ने मृत बताया। गोली बारी के बाद क्षेत्र में लोगों में दहशत देखा जा रहा है। मौके पर भुरकुंडा ओपी प्रभारी अमित कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी राजदीप कुमार दल बाल मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version