नई दिल्ली। भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) ने वैकल्पिक निवेश सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है। सेबी की यह समिति वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) के विकास से जुड़े मुद्दों पर नियामक को परामर्श देती है।
बाजार नियामक सेबी ने गुरुवार को जारी अद्यतन सूचना में कहा कि समिति में अब 25 सदस्य होंगे। सेबी ने इस समिति का गठन मार्च, 2015 में किया था। पिछले साल फरवरी में इस समिति में बदलाव कर इसके सदस्यों की संख्या 20 कर दी गई थी। समिति को वैकल्पिक निवेश उद्योग के विकास के रास्ते में आनी वाली बाधाओं तथा क्षेत्र से जुड़े अन्य मुद्दों के साथ देश में स्टार्टअप परिवेश के विकास के बारे में सुझाव देने की जिम्मेदारी मिली हुई है।
इंफोसिस के सह-संस्थापक एन. आर. नारायण मूर्ति की अध्यक्षता वाली ये समिति अब तक एआईएफ उद्योग पर तीन रिपोर्ट दे चुकी है। नारायण मूर्ति के अलावा इस समिति में सेबी, वित्त मंत्रालय, एआईएफ से जुड़ी इकाइयों और उद्योग संगठनों के सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा समिति को वैकल्पिक निवेश उद्योग के विकास के लिए अन्य नियामकों के साथ उठाये जाने वाले किसी भी मुद्दे पर सेबी को सलाह देने का काम सौंपा गया है।