रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के समीप सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। काफी संख्या में जैप के जवानों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा अग्निशमन वाहन को भी तैनात किया गया है। हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जमीन घोटाले की जांच कर रही है। इसे लेकर बीते आठ अगस्त को ईडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजकर पूछताछ के लिए 14 अगस्त को बुलाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version