जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सोमवार देर रात सुरक्षा बलों की सतर्कता ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने जम्मू जिले के नगरोटा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक आईईडी का पता लगातार उसे सुरक्षित ढंग से नष्ट कर दिया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी। यह आईईडी आतंकियों द्वारा अमरनाथ यात्रा को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई गई थी।

बताया जा रहा है कि अगर इस आईईडी का पता लगाने में तीन घंटे की और देरी हो जाती तो जम्मू में एक बड़ी आतंकी वारदात हो सकती थी। आईईडी बरामद होने के बाद पूरे राष्ट्रीय राजमार्ग पर आतंकवादियों की मौजूदगी की आशंका के चलते सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

जम्मू के एसएसपी चंदन कोहली ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 12ः30 बजे जम्मू के नगरोटा में राजमार्ग के किनारे एक संदिग्ध वस्तु देखी गई। संदिग्ध वस्तु देखते ही तुरंत उसकी तकनीकी जांच शुरू की गई। इस दौरान बम निरोधक टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) निकली। कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) ने नियंत्रित तंत्र के जरिए आईईडी को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। उसके बाद पूरे राजमार्ग की तलाशी लेने के बाद उसे वाहनों के लिए खोल दिया गया। इसी बीच राजमार्ग की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version