रांची। सुखदेवनगर थाना पुलिस ने अपहृत नाबालिग को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र स्थित एक घर से बरामद किया है। नाबालिग लड़की को उसके ही पड़ोसी ने एक महिला दलाल के पास बेच दिया था। यूपी पुलिस के साथ की गई छापेमारी में महिला दलाल के पास फंसी हुई कई लड़कियों को भी छुड़ाया गया है। आरोपित को मंगलवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।थाना प्रभारी विनोद कुमार ने मंगलवार को बताया कि 13 अगस्त को नाबालिग घर से मामी के घर प्रसाद देने गई थी। दोबारा घर वापस नहीं आई। नाबालिग लड़की के पिता ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण करने का मामला दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि उसी मुहल्ला का रहने वाला ज्वाला प्रसाद उर्फ अभय कुमार घटना के दिन से ही घर से गायब है। लड़की का घर से निकलने का समय और ज्वाला प्रसाद के घर से निकलने का समय एक पाया गया।

ज्वाला प्रसाद के घर पर जांच की गई तो पता चला कि घर पर वह कोई विशेष बता कर नहीं गया है। ज्वाला प्रसाद के कई दिनों के बाद घर पर आकर छुप कर रहने की सूचना प्राप्त होने पर उसे पकड़ा गया। शुरुआती दौर में पूछताछ में नाबालिग के घर से गायब होने के संबंध में स्पष्ट इन्कार किया। कड़ाई से पूछताछ के बाद ज्वाला प्रसाद ने स्वीकार किया कि वह नाबालिग को गलत कार्यों के लिए बहला-फुसला कर कसया बाजार थाना कसया जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश में एक घर में रखा है।

आरोपित ज्वाला प्रसाद के बयान के आधार पर कसया थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई, जिसमें नाबालिग को बरामद किया गया। स्थानीय कसया पुलिस ने रांची पुलिस को बताया कि यह एक रेड लाइट एरिया है। छापेमारी में मकान में बाहर की कई लड़कियां पाई गयी। इस संबंध में कसया पुलिस जांच कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version