– मुख्यमंत्री तमांग ने जीवंत ग्राम कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया
गंगटोक। मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने बुधवार सुबह राजधानी गंगटोक के रिज पार्क से झंडा लहरा कर जीवंत ग्राम कार्यक्रम के तहत सीमा दर्शन कार्यक्रम की शुरुआत की है। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के लगभग पचास छात्र भाग ले रहे हैं।
छात्र भारत-चीन सीमा क्षेत्र नाथुला का दौरा करेंगे और देश की रक्षा के लिए वहां तैनात भारतीय सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे। इसी तरह, छात्र भारत-चीन सीमा क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल छांगु के स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात और बातचीत भी करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन योजना एवं विकास विभाग ने गंगटोक जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सेना, आईटीबीपी और हेमंत यादव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जीवंत ग्राम कार्यक्रम के विचार के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश के अंतिम गांव को पहला गांव बनाने की सोच रखी है। योजना का लाभ सिक्किम को भी मिलेगा और कहा कि सिक्किम में भारत-चीन सीमा क्षेत्र के गांवों का विकास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सिक्किम की सीमा चीन के साथ-साथ नेपाल और भूटान से भी जुड़ी हुई है। इस योजना के तहत इन सीमावर्ती इलाकों के गांवों में विकास किया जायेगा।
उन्होंने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सिक्किम के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसी तरह उन्होंने देश की सीमा पर तैनात भारतीय सेना के जवानों को धन्यवाद दिया और रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री तमांग ने विद्यार्थियों को शुभकामना देकर प्रस्थान कराया। इससे पहले विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को राखी बांधी।