जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि 2023 में कांग्रेस की स्थाई विदाई होना तय हो गया है, फ़िर क्यों मुख्यमंत्री 2030 जैसी हास्यास्पद बात कर रहे हैं।

पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्रीजी झूठे सपने देखना बंद करो, थोड़ा इंतजार करो, आपको तो प्रदेश की जनता दिन में ही तारे दिखाने वाली है। उन्होंने कहा कि आप कौनसे 2030 के विजन की बात कर रहे हो, आपने तो प्रदेशवासियों को ऐसे सपने 2018 के चुनाव से पहले भी दिखाये थे, वह आज तक पूरे नहीं हुए। न किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी हुई, न युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिला। कानून व्यवस्था की ऐसी दुर्गति तो आजादी के बाद से लेकर अब तक कभी किसी ने नहीं देखी।

वसुंधरा ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा, अन्नपूर्णा रसोई, अन्नपूर्णा भंडार, मोबाइल जैसी योजनाओं का नाम बदल कर आपने खुद की पीठ थपथपा ली। राजस्थान के लिये जीवनदायिनी बनने वाले मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान और नारी शक्ति को स्वावलंबी बनाने वाली दुनिया की बेहतरीन भामाशाह योजना को बंद कर दिया। आपका यह कौनसा विजन 2023 है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version