नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जनधन खातों की संख्या 50 करोड़ पार होने की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। मोदी ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी नारी शक्ति के हैं।

पीआईबी इंडिया के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह देखकर खुशी होती है कि इनमें से आधे से अधिक खाते हमारी नारी शक्ति के हैं। 67% खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले जाने के साथ, हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि वित्तीय समावेशन का लाभ हमारे देश के हर कोने तक पहुंचे।”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version