खूंटी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर तोरपा की सड़कों पर रेंज रोवर कार में चालक की बगल वाली सीट में बैठे दिखे। पहली नजर में उन्हें पहचानना मुश्किल दिख रहा था, लेकिन फैंस ने उन्हें पहचान कर चिल्लाना शुरू कर दिया। फैंस उन्हें देखकर माही सर…माही सर चिल्लाते रहे, लेकिन धोनी रुके नहीं और तेज गति से तपकरा होते हुए रनिया मेन रोड से मरचा पहुंचे और वहां से रांची की ओर निकल गये।

इस बीच फैंस उनकी एक झलक पाने के उतावले हो रहे थे, पर महेंद्र सिंह धोनी ने कहीं भी गाड़ी की गति कम नहीं की। हालांकि रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार ने वाहन चेंकिंग के दौरान उन्हें देख कर एक सेल्फी ले ली। ज्ञात हो कि लगभग 15 दिन पूर्व तोरपा से मुरहू की रास्ते में धोनी कार ड्राइव करते देखे गए थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खेल से लगभग सन्यास ले चुके हैं। फिलहाल आइपीएल के अलावा शायद ही कहीं क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं। ऐसे में वह अपनी इस रिटायरमेंट वाली जिंदगी का पूरा लुत्फ ग्रामीण क्षेत्रों में ले रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version