-डुमरी में झामुमो विकास के मुद्दे पर नहीं, झूठ और आतंक के जोर पर लड़ रहा चुनाव -झूठ बोलने में हेमंत सोरेन ने महारत हासिल कर ली है
डुमरी। आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा विकास के मुद्दे पर नहीं, झूठ और आतंक के जोर पर डुमरी उपचुनाव लड़ रहा है। झामुमो के पॉलिटिकल डिक्शनरी में विकास शब्द है ही नहीं। नवाडीह प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में जनसभा कर उन्होंने जोर देकर कहा कि डुमरी की जनता ने एनडीए उम्मीदवार यशोदा देवी को जिताने का फैसला ले लिया है। झामुमो और उसके सहयोगी दल चाहे जितना जोर लगा लें यहां उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी। डुमरी उप चुनाव का फैसला 2024 के चुनावों में हेमंत सोरेन की हार के लिए निर्णायक साबित होगा।
बिरनी में उन्होंने कहा कि अपनी पहली चुनावी जनसभा में हमने कहा था कि सभी पंचायतों में जाऊंगा। यह चुनावी अभियान यहां की जनता जनार्दन को सुनने समझने और फिर अपनी कहने के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है। जनता से मेरी इसी सीधी जुड़ाव को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आतंक मचाने और गुंडागर्दी का सहारा लिया है। दरअसल यही उनका चरित्र रहा है। जबकि एनडीए अपने कार्यकतार्ओं और जनता के विश्वास पर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि झामुमो के सहयोगी दलों की जुबान पर सिर्फ और सिर्फ सुदेश महतो है। इसलिए कि सुदेश महतो विकास की बुनियाद पर राजनीति करता है और झारखंडी विचारों, विषयों, जनभावनाओं के साथ चलता है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के हाथों में सत्ता की बागडोर है। मुख्यमंत्री ने अपने राजनीतिक जीवन में झूठ बोलने और प्रोपेगेंडा फैलाने में महारत हासिल कर ली है। झूठ का जाल बिछाकर और लोगों को गुमराह कर उन्होंने 2019 का चुनाव जीता था। और लगातार जनादेश का अपमान कर रहे हैं। हेमंत सरकार राज्य के किसी एक गांव का नाम बता दें, जिसका कायापलट किया है। आजसू प्रमुख ने नवाडीह प्रखंड के चपरी, गुंजरडीह, खरपीटो, पोटसो, सुरही, सहरिया, भेंडरा और बाराडीह में भी सभा कर जनता से भय, भूख और भ्रष्टाचार को प्रश्रय देने वाली सरकार के खिलाफ वोट करने और डुमरी को बदलाव का वाहक बनाने की अपील की।
सुदेश महतो ने यशोदा देवी ने बंधवाई राखी
सुदेश महतो ने डुमरी उपचुनाव में अपने पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी से राखी बंधवाई. उन्होंने सोशल मीडिया में फोटो साझा करते हुए लिखा –
आज राखी के पावन पर्व के अवसर पर यशोदा जी के मायके चपरी में उनसे राखी बंधवाई। बहन के पति के चले जाने बाद एक भाई की बहन के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है। इसी जिम्मेदारी के तहत मैं अपनी बहन के साथ हर वक़्त खड़ा हूँ।
इस उपचुनाव में मेरे साथ डुमरी विधानसभा में यशोदा जी के सभी भाइयों ने उन्हें विजयी बना कर डुमरी को इस ठगबंधन सरकार के भय, भ्रम और भ्रष्टाचार से मुक्त कर सर्वांगीण विकास के रास्ते पर ले जाने का संकल्प लिया है।