चंडीगढ़ । पंजाब पुलिस और बीएसएफ के नशाविरोधी संयुक्त अभियान में फिरोजपुर जिले में सरहद पर पाकिस्तान के दो तस्करों को दबोचा गया है। इनके पास से 29.26 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने आज सुबह एक्स (पूर्व ट्वीट) हैंडल पर यह सूचना साझा की है। यादव का कहना है कि गोली लगने के कारण एक तस्कर की हालत गंभीर है।

उन्होंने कहा है कि तड़के करीब पौने तीन बजे गांव गट्टी मटर के पास सतलुज नदी के किनारे नशा विरोधी संयुक्त अभियान शुरू किया गया। यहां पाकिस्तान के दो तस्कर भारत में प्रवेश करते दिखे। ललकारने पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ और पुलिस जवानों ने माकूल जवाब देते हुए दोनों दबोच लिया। इस दौरान एक तस्कर के हाथ पर गोली लगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version