29 अगस्त को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन धनबाद में होंगे। उनका धनबाद में एक बड़ा कार्यक्रम होना है। उनकी यह यात्रा बेरोजगार युवाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा। हाल ही में चाईबासा में ऑफर लेटर देने के बाद अब सीएम हेमंत सोरेन धनबाद में युवाओं को ऑफर लेटर देंगे। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से यह चिट्ठी भेजी गयी है। जिसमें कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तैयारियां करने को कहा गया है। इस दिन लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।