वाराणसी। नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में दिनांक 11 से 13 अगस्त तक आयोजित ऑल इण्डिया इंडिपेंडेंस कप अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी के आर. बी. मार्शल एकेडमी के आदर्श सोनकर और शिवेश शर्मा ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता का आयोजन सेइको काई इंडिया व भारत कराटे एकडेमी द्वारा किया गया।
एकेडमी के कोच अरविंद यादव ने बताया कि आदर्श सोनकर ने पुरुष सीनियर के -84 किग्रा. भार वर्ग में रजत पदक जीता और शिवेश शर्मा ने कैडेट बालक वर्ग के -52 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।
अरविंद ने दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दोनों को बधाई दी।
उन्होंने कहा,”ऑल इण्डिया इंडिपेंडेंस कप अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में पदक जीतने पर दोनों को बधाई। आने वाले राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए ये खिलाड़ी हर स्तर के प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे हैं, जिससे इनको अनुभव भी मिल रहा है और तकनीक में भी सुधार हो रहा है।”