गिरिडीह। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में शनिवार तड़के आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में गिरिडीह के जवान अजय कुमार राय (28) शहीद हो गए। घटना की जानकारी के बाद गांव में मातम छा गया है। उनके पिता राजूराय और माता स्वाती देवी की आंखों के आंसू थम नहीं रहे हैं।

शहीद जवान जिले देवरी थाना इलाके के ढेंगाडीह के रहने वाले थे। वे फिलहाल गिरिडीह के सिरसिया के पटेल नगर में परिवार के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। शहीद जवान के घर लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई ।

बताया गया कि आज सुबह पुलवामा के अवंतीपुरा में आतंकियों ने गोलीबारी कर दी, जिसमें जवान अजय कुमार राय गोली लगने से शहीद हो गये। अजय की 2017 में सीआरपीएफ में पोस्टिंग हुई थी और हाल ही में उनकी ड्यूटी अमरनाथ में लगाई गई थी। उनके परिजनों ने कहा कि वे बटालियन के साथ सर्च ऑपरेशन के लिए निकले थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version