राजभवन के समक्ष धरना पर बैठा फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

रांची। आपकी विकास पार्टी झारखंड के विकास, बेरोजगारी और पलायन सहित ज्वलंत 11 सूत्री मांग के समर्थन में 20 अगस्त से कोडरमा से झारखंड बदलाव संघर्ष पदयात्रा निकला। यह पदयात्रा सोमवार को रांची पहुंचा। इसके बाद पार्टी के सदस्य राजभवन के समक्ष धरना पर बैठा और फिर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि झारखंड को बिहार अलग हुए 24 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक जितने भी सरकार बनी सबने जनता को ठगने का काम किया है। इसलिए पार्टी झारखंड बदलाव संघर्ष यात्रा निकालकर सरकार को चेताने का काम कर रहा हैं।

उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ जहां सरकार लोकलुभावन योजनाओं को जनता के बीच में लाने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा युवाओं को भड़काने का काम कर रही हैं। राज्य में अब तक जितने भी सरकार बनी है सबने राज्य को लूटने का काम किया है। गुलाम मुस्तफा ने कहा कि अगर सरकार राज्य में पलायन, महिलाओं की सुरक्षा और युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा नहीं किया तो आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को घेरने का काम करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता, डॉ कहकशा कमाल, राष्ट्रीय महासचिव विकास कुमार साह, प्रदेश अध्यक्ष उज्जवल कुमार रावण, जाहिद अनवर,जगदीश केवट, संतोष महतो,रकीब आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version