हजारीबाग। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। इसमें आरोपी घटना के बाद फरार हो गया है। आरोपी की पहचान मो। साहेब अंसारी उर्फ अली इमाम के रूप में हुई है। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही नाबालिग का मेडिकल चेकअप भी हो गया है। बताया गया है कि रविवार देर शाम को नाबालिग अपने घर में अकेली थी। नए घर में दरवाजा और खिड़की नहीं लगी थी, जिस कारण आरोपी आसानी से नाबालिग के घर में घुस गया और उसे अकेला पाकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जल्द ही आरोपी को पकड़कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की बात कही है।