फारबिसगंज/ अररिया। अररिया के पलासी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरागाछ के समीप एक कार डब्लूबी 74 एन 0127 की तलाशी के दौरान कार से 68 कार्टून नेपाली रेशम लीची शराब बरामद किया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया।

पलासी प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक कार नेपाली शराब लेकर कलियागंज होते हुए पलासी के तरफ जा रहा है। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस बल के साथ गश्ती वाहन से मेहरो चौक के पास पहुंचा, तो देखा कि कलियागंज के तरफ से एक कार आ रही है। जिसे रोकने का इशारा किया. चालक तेजी से कार लेकर भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए हसनपुर चौक से पहले गिरागाछ के समीप कार चालक कार को छोड़कर भाग गया जब कार की तलाशी ली गयी तो 68 कार्टून नेपाली शराब बरामद हुई।

प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि फरार शराब कारोबारी को चिह्नित कर और छापामारी कर जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version