मेरठ। मेरठ में पुलिस की पी-कैप लगाकर एक व्यक्ति ने इंटरनेट मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो प्रसारित की। पुलिस तक मामला पहुंचने के बाद मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

दौराला थाना क्षेत्र के कैली गांव निवासी अहसान नामक युवक लंबे समय से इंटरनेट मीडिया पर रौब झाड़ रहा था। अब वह पुलिस की पी-कैप लगाकर अपने फोटो और वीडियो डालकर लोगों पर रौब झाड़ रहा था। उसका प्रसारित वीडियो मेरठ पुलिस की साइबर सेल तक पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि अहसान किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत नहीं है। उसने लोगों पर रौब झाड़ने के लिए पुलिस की कैप लगाकर फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किए हैं। वह अक्सर इस तरह की हरकतों में लिप्त रहता है। दौराला पुलिस ने आरोपित अहसान के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version