रांची। गंभीर मरीजों की सुविधा को देखते हुए सरकार ने एयर एंबुलेंस की सुविधा को और सुलभ बनाते हुए इसके किराये में 50 फीसदी तक कटौती कर दी है। 7 अगस्त को मंत्रिपरिषद के फैसले के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग के अंतर्गत नागर विमानन प्रभाग ने संकल्प जारी कर दिया है।
पूर्व की दर मे जहां एक तरह से प्रतिघंटा एयर एबुुलेंस 1,10,000 रुपये लिया जाता था, जिसे अब घटा कर 55,000 रुपये प्रतिघंटा किराया कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, चेन्नई,कोलकोता सहित आठ शहरों के लिए नियमित एयर एंबुलेंस की सुविधा मिलेगी। फ्लाईट उड़ान समय और नयी दर भी जारी कर दी गयी है, यह दर पूर्व की दर से 50 फीसदी कम है।