रांची। भारत बंद को लेकर नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण को लेकर एक फैसला लिया है। एसटी एससी आरक्षण में क्रिमीलेयर का कॉन्सेप्ट कोर्ट ने बताया था। जिसमें राज्य सरकारों को यह अधिकार दिया था कि इस विचार से राज्य सरकार अपने निर्णय ले सकती है।
इसी बीच में केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से कह दिया कि आरक्षण में क्रिमी लेयर का विचार संविधान के अंदर नहीं है। बाबा साहेब के विचारों में भी आरक्षण में क्रिमीलेयर का कोई विचार नहीं है। इसलिए भारत सरकार इस मामले में स्पष्टता के साथ उस ऑब्जर्वेशन के खिलाफ है। भारत के अंदर किसी भी तरह का एसटी एससी के आरक्षण में छेड़छाड़ जब तक मोदी हैं तब तक नहीं करने देंगे। ऐसा मोदी ने स्पष्ट कर दिया। इसके बाद भी भ्रम पैदा करने के लिए सरकार के समर्थन से तोड़ फोड़ करायी जा रही है। लाठीचार्ज करवा रहे हैं। यहां का बंद पूरी तरह से सरकार द्वारा प्रायोजित है।