गोपालगंज। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी मो मकसूद आलम एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में मुखीराम उच्च विद्यालय थावे का निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कुछ कमरों में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने पर केंद्र अधीक्षक को लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया, परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी। इस क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय प्रकाश राय और जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम कुमार कुंदन मौजूद रहे। इसके साथ ही इस्लामिया उर्दू अकादमी मीरगंज का निरीक्षण किया। प्रतिनियुक्ति जिला पंचायती राज पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और जिला कल्याण पदाधिकारी रविंद्र कुमार दास उपस्थित रहे।
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिस पर 4070 परीक्षार्थियों का कड़ी सुरक्षा एवं निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। एसएस बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में 1200 परीक्षार्थियों में 762 उपस्थित और 438 अनुपस्थित रहे, डीएवी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 900 परीक्षार्थी में 557 उपस्थित एवं 343 अनुपस्थित रहे। एम एम मेमोरियल उर्दू उच्च विद्यालय 850 परीक्षार्थी में 490 उपस्थित और 360 अनुपस्थित, भी एम इंटर कॉलेज में 724 परीक्षार्थी में 452 उपस्थित और 272 अनुपस्थित रहे। वहीं परीक्षा केंद्र डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय हथुआ में 720 परीक्षार्थियों में 453 उपस्थित और 267 अनुपस्थित ,मुखीराम उच्च विद्यालय थावे 600 परीक्षार्थी में 380 उपस्थित और 220 अनुपस्थित, साहू जैन बालिका उच्च विद्यालय मीरगंज में 528 परीक्षार्थी जिसमें 323 उपस्थित और 205 अनुपस्थित, इस्लामिया उर्दू अकादमी मीरगंज 500 परीक्षार्थी में 330 उपस्थित और 170 अनुपस्थित और शिव प्रताप उच्च विद्यालय हथुआ केंद्र पर 500 परीक्षार्थी में 323 उपस्थित और 177 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार आज की परीक्षा में 6522 परीक्षार्थियों में 4070 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 2452 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।