पलामू। जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के झरगड़ा विद्यालय में सहायक शिक्षक उमेश कुमार (40 ) के साथ गांव के चार लोगों द्वारा मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई है। शिक्षक उमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनके साथ न केवल मारपीट की गई, बल्कि जाति सूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुंचा है।

घटना 16 अगस्त को पूर्वाह्न लगभग 11:20 बजे की है, जब उमेश कुमार अपने विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य कर रहे थे। उसी समय गांव का एक लड़का स्कूल प्रांगण में आया और उमेश कुमार से अपने बच्चे का फार्म नवोदय विद्यालय में भरवाने की बात कही। उमेश कुमार ने यह स्पष्ट किया कि उक्त बच्चा उनके विद्यालय में नामांकित नहीं है, इसलिए वह यह कार्य नहीं कर सकते। इस बात से नाराज होकर, लड़के ने स्कूल छोड़ दिया और कुछ देर बाद लगभग चार-पांच व्यक्तियों को लेकर वापस आया। इनमें रुनजय यादव, चंदन यादव, जितेन्द्र यादव और महेशी यादव शामिल थे। इन चारों ने विद्यालय में घुसकर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उमेश कुमार को ‘चमार’ जैसे जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट करने लगे। शोर-शराबा सुनकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक, मिता राम प्रजापति, बीच-बचाव करने पहुंचे। लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

शिक्षक उमेश कुमार ने रविवार को हुसैनाबाद थाना में आवेदन देकर इन चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपने जानमाल की सुरक्षा और सरकारी अभिलेखों के बचाव की भी गुहार लगाई है। पुलिस ने घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version