लोहरदगा। आंतकी संगठन अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के स्लीपर से जु़ड़े होने के सूचना के बाद गुरुवार को एटीएस झारखंड की टीम ने कुड़ू थाना क्षेत्र के चंदलासो पंचायत के कौवाखाप गांव में मुस्लिम अंसारी के पुत्र अलताफ अंसारी के मकान पर छापामारी करते हुए दो हथियार तथा एक एयर गन बरामद किया है। अलताफ अंसारी फरार बताया जा रहा है।

एटीएस की टीम ने हथियार तथा कुछ संदिग्ध दस्तावेज बरामद करते हुए रांची निकल गई है। एटीएस को टीम कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है।इधर इस छापेमारी के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version