अयोध्या। थाना पूराकलंदर के भदरसा में सामूहिक बलात्कार की शिकार नाबालिग लड़की के परिजनों से मिलने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में उत्तर प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कश्यप, भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूराम निषाद और स्थानीय भाजपा नेता शामिल थे।
तीन सदस्यीय भाजपा डेलिगेशन के सदस्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि यह जो जघन्य अपराध है,वह अमानवीय है, समाज को शर्मिंदा करने वाला है । हम सबको शर्मिंदा करने वाला है, हम इसकी निंदा करते हैं, समाजवादी पार्टी के बड़े नेता अखिलेश यादव नारको टेस्ट और डीएनए की मांग कर रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि समाजवादी लोग पीड़िता परिवार के साथ नहीं हैं। अपराधियों के साथ हैं, समाजवादियों ने आखिर अपने रूप को दिखा ही दिया है। देश- प्रदेश की जनता देख रही है कि पीड़ित परिवार को हमने इतना इनश्योर किया है एक भी अपराधी बचेगा नहीं, योगी की सरकार अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर दम लेगी और समाजवादियों को जवाब देना पड़ेगा। अपराधियों की हर अवैध संपत्ति की जांच होगी। जो अवैध संपत्ति होगी, वह सरकार अपने कब्जे में लेगी। एक भी अपराधी को अवैध संपत्ति पर कब्जा नहीं करने दिया जाएगा
डेलिगेशन की दूसरी सदस्य संगीता बलवंत ने कहा कि हमारी सरकार का यह विचार है कि पीड़ित किसी भी जाति का हो, किसी भी धर्म का हो, उसे न्याय मिलना चाहिए। कितना ही रसूखदार हो, उसे सजा मिलनी चाहिए। सीएम योगी ने इस घटना पर कार्रवाई की है, समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जो इस दुनिया में नहीं हैं, भी कह गए हैं कि लड़के हैं ,गलती हो जाती है। अखालेशइस पार्टी के अब दूसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो डीएनए टेस्ट की मांग कर रहे हैं, यह अत्यंत शर्मनाक है।
पूरा मामला
12 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता चार बहन है,जिसमें ये सबसे छोटी है।पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी है।घर का खर्च मां और बहनों द्वारा मजदूरी से मिले पैसे से चलता है।आरोप है कि लगभग ढाई महीने पहले बच्ची खेत से मजदूरी कर वापस आ रही थी।इसी दौरान रास्ते में उसको राजू मिला।राजू ने बच्ची से कहा कि बेकरी मालिक मोईद खान उसे बुला रहा है।आरोप है कि मोईद ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू ने इसका वीडियो बना लिया।राजू ने भी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया।लंबे समय तक मोईद और राजू वीडियो से ब्लैकमेल करके बच्ची के साथ दुष्कर्म करते रहे।बच्ची जब 2 महीने की गर्भवती हो गई तब मामला खुला।बच्ची के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की,लेकिन शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया गया।बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने सपा के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया।