कोलकाता। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों की जांच के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) पर भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने कड़ा प्रहार किया है। मालवीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह कदम डॉ. संदीप घोष को बचाने का एक प्रयास है।

राज्य सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, जिसमें चार आईपीएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। अमित मालवीय ने सवाल उठाया है कि पुलिस अधिकारी आखिर किस प्रकार वित्तीय अपराधों की जांच के लिए सक्षम हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी की सरकार सीबीआई को संदीप घोष की गिरफ्तारी से रोकने के लिए जानबूझकर इस कदम को उठा रही है। मालवीय का कहना है कि पश्चिम बंगाल पुलिस सही समय पर संदीप घोष को गिरफ्तार करेगी ताकि सीबीआई उसे हिरासत में न ले सके।

अमित मालवीय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक ममता बनर्जी पद पर बनी रहेंगी, तब तक महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की निष्पक्ष जांच संभव नहीं हो सकती। मालवीय ने ममता बनर्जी से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। उल्लेखनीय है कि सीबीआई पिछले पांच दिनों से संदीप घोष से पूछताछ कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version