बिहारशरीफ। जिले में कराय-परसुराय थाना क्षेत्र के चन्द्रकुरा बहियार में सोमवार की रात्रि एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान मखदुमपुर गांव निवासी शिव कुमार यादव की पत्नी बबीता कुमारी बतायी जाती है।

घटना रात्री नौ बजे की है।घटना की सूचना कराय-परसुराय थानाध्यक्ष को दी गई।जिसमें बताया गया कि हिलसा-दनियावां पटना रोड से सटे चन्द्रकुरा बहियार के समीप एक महिला को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। सूचना मिलते ही करायपरसुराय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हिलसा और अंचल निरीक्षक हिलसा भी शामिल थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां घटनास्थल पर बबीता देवी का शव बेहद गंभीर हालत में पड़ा मिला ।

पुलिस ने बताया कि मृतका के बाएं कनपट्टी पर और छाती पेट पर गहरे जख्म निशान थे जिससे प्रतित होता है कि महिला को गोली मारी गई है।।पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जाकर साक्ष्य संकलन करने में जुट गई है। मृतका के पति शिव कुमार यादव द्वारा दिए गए बयान के आधार पर करायपरसुराय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version