रांची। राज्य में आने वाले दिनों में सक्रिय मानसून का असर देखा जायेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 10 और 11 अगस्त को राज्यभर में बारिश होगी। इस दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है। इसमें राज्य के उत्तरी हिस्से में मुख्य रूप से बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग जिला शामिल है।
इसके साथ ही हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश राज्य के मध्य हिस्से में भी देखने को मिलेगी। इसमें रांची, खूंटी, बोकारो समेत अन्य जिले शामिल हैं, जहां 10 और 11 अगस्त को बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 12 और 13 अगस्त को राज्य के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना है। 14 और 15 अगस्त को फिर से राज्यभर में भारी बारिश की संभावना है।
राजधानी रांची की बात करें, तो 15 अगस्त तक दिन में एक दो बार मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ हिस्सों में तेज बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अगस्त महीने में राज्य में बारिश में इजाफा दर्ज किया गया है, जिससे खेती पर भी असर पड़ा है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में इस दौरान धान की बुआयी की जा रही है। अनुमान है कि अगस्त महीने में मानसून सक्रिय रहेगा।