रांची। एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल पुंदाग में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की ओर से करियर काउंसिलिंग का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित शशि भूषण प्रसाद ने विद्यार्थियों को कंपनी सेक्रेटरी सहित वाणिज्य के विभिन्न क्षेत्रों में करियर की असीम संभावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

प्राचार्य एसके मिश्र ने आइसीएसआइ संस्था और उसके प्रतिनिधि शशि भूषण प्रसाद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज-कल के विद्यार्थी विशेष प्रतिभाओं के धनी होते हैं। यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन, सलाह मिल जाये, तो वे कमाल कर सकते हैं। वे अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम ऊंचा कर सकते हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version