साहिबगंज और पाकुड़ के हजारों कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा में हुए शामिल
पाकुड़। राजमहल से झामुमो सांसद विजय हांसदा की पत्नी कैथरीना हेंब्रम के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को बरहरवा स्थित उनके आवास पर पहुंचे। उन्होंने अंतिम दाह संस्कार में शिरकत की। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मंत्री जोबा मांझी, विधायक बसंत सोरेन, सांसद नलिन सोरेन ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही दुखदाई घटना है।
ऐसा वक्त है कि कुछ कहा नहीं जा सकता है। इतनी कम उम्र में कैथरीना का निधन होना परिवार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर करीब 4:00 बजे यहां से रांची के लिए रवाना हो गये। श्रद्धांजलि सभा में पाकुड़, साहिबगंज जिले के हजारों पार्टी कार्यकर्ता के साथ-साथ साहिबगंज के जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी, एम टी राजा, पाकुड़ जिला अध्यक्ष श्याम यादव, पाकुड़ जिला संगठन प्रभारी अजीजुल इस्लाम, पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष समद अली सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष, अम्लान कुसुम, चंदन तिवारी, टमटम एवं प्रमुख पार्टी कार्यकर्ता इशाक अंसारी, मो तनवीर, मुकेश सिंह, प्रकाश सिंह, संजीत भगत, सुशील भगत, संतोष भगत, प्रेम रजक, करनेलियास हेंब्रम, हरिवंश चौबे, छोटू भगत मौजूद थे। इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्ष जुली हेंब्रम, महेशपुर विधायक की पुत्री पिंकी मरांडी ने भी श्रद्धांजलि दी।
मालूम हो कि विजय हांसदा की पत्नी कैथरीना हेंब्रम कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं और उनका इलाज एम्स दिल्ली में चल रहा था। बीते शुक्रवार की रात उनका निधन एम्स में हो गया। निधन होने के पश्चात उनकी डेड बॉडी को फ्लाइट से कोलकाता लाया गया। कोलकाता से सड़क मार्ग से बरहरवा स्थित काली तला आवास पर लाया गया। यहां ईसाई रीति रिवाज के अनुसार प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के आयोजन के पश्चात पेट्रोल पंप के समीप उन्हें दफनाया गया। इस मौके पर परिवार, सगे संबंधी के साथ ही सैकड़ों लोग मौजूद थे। साथ में श्रद्धांजलि सभा में प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल, साहिबगंज और पाकुड़ के डीसी एसपी सहित तमाम पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।