रांची। शहर के नामकुम थाना क्षेत्र के लोआडीह निवासी मेरी मार्गेट कुजूर ने परिवार वालों पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। थाना के जरिये किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने पर मंगलवार को रांची सिविल कोर्ट में न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला की अदालत में शिकायतवाद दर्ज कराया गया है।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि पति की मृत्यु के बाद मारपीट कर मुझे और मेरी बेटी को घर से निकाल दिया और जमीन पर कब्जा कर लिया है। किराये के मकान में रहने को विवश है। इस मामले में ननद, जेठ सहित आठ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। शिकायतकर्ता मेरी मार्गेट ने कोर्ट को बताया कि आरोपितों ने सुलह करने का दबाव डालकर 29 जून को ससुराल बुलाया, जहां गाली-ग्लौछ और मारपीट किया। साथ ही 33 सौ रुपये भी छीन लिए। इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version