जामताड़ा। जामताड़ा के नारायण थाना क्षेत्र के मिरगा गांव में पुलिस की वर्दी में नकाबपोश अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। सात नकाबपोश अपराधियों ने एक घर में घुस कर डकैती की इस घटना को अंजाम दिया। इसमें करीब चार लाख रुपये की लूट हुई है। मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने पीड़ित शिबू मंडल के परिवार को पिस्टल की नोक पर बंधक बना कर घर में दो घंटे तक लूटपाट की। अपराधियों ने घर में रखे नगद 35 हजार समेत घर की बेटी, बहू और नतनी के चांदी और सोने के जेवरात ले लिये, जिसकी किमत लगभग चार लाख है।

पीड़ित शिबू ने बताया कि अपराधी उनके बेटे को साइबर अपराधी बता कर घर में तलाशी लेने के बहाने घुस गये। उसके बाद वे घर के कमरों की जबरन तलाशी लेने लगे। साथ ही सभी को बाहर निकाल कर आंगन में बंधक बना लिया। अपराधियों ने घर में रखे घरेलू सामानों को भी लूट लिया और घर की जमीन को भी खोद डाला, जिसके बाद वे गिरीडीह के रास्ते फरार हो गये। घटना के संबंध में थाना प्रभारी चंदन तिवारी ने कहा कि डकैती की घटना हुई है, जिसमें पीड़ित द्वारा नगदी 35 हजार समेत करीब 4 लाख रुपये के आभूषण की लूट की बात बतायी गयी है। पुलिस हर एक बिंदु पर बारीकी से जांच पड़ताल करेगी, ताकि अपराधियों को पकड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि फिलहाल पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन नहीं दिया है।

बता दें कि मिरगा गांव साइबर अपराध के लिए जाना जाता है, जहां के कुछ युवा साइबर अपराध में आज भी संलिप्त हैं। इसके लिए इस गांव में राज्य की पुलिस के अलावे कई राज्यों की पुलिस लगातार छापेमारी कर चुकी है। इसके पहले भी यहां डकैती की घटना हुई है, जिसमें 2017 की 1 जनवरी को करण इलेक्ट्रॉनिक नामक दुकानदार के घर डकैती की घटना हुई थी, जिसमें आठ लाख रुपये की संपत्ति की लूट डकैतों द्वारा की जा चुकी है

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version