-घाटशिला में 69 लाख की योजनाओं का शिलान्यास
घाटशिला। विधायक रामदास सोरेन ने घाटशिला विधानसभा अंतर्गत दामपरा क्षेत्र के कशीदा, बड़ाजूड़ी और बांकी पंचायत के विभिन्न गांव में विधायक निधि से 68 लाख 60 हजार 100 रुपये योजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक गांव-टोला एवं अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं को पहुंचाना राज्य सरकार का लक्ष्य है।

उनके साथ जिला कोषाध्यक्ष कालीपद गोराई ,विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, प्रखंड अध्यक्ष वकील हेमरोम , सचिव रतन महतो, काजल डन, सुखलाल हांसदा के साथ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version