रांची। गांडेय विधानसभा के बेंगाबाद प्रखंड में हजारीबाग जिला बल के हवलदार स्व चौहान हेंब्रम के परिजनों से कल्पना सोरेन ने गुरुवार को मुलाकात की। बता दें कि गिरिडीह जिला के ग्राम पिंडाटाड़, थाना ताराटांड़ निवासी चौहान हेंब्रम, हजारीबाग जिला बल में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। ड्यूटी के दौरान विगत 12 अगस्त 2024 को एक अपराधी शाहिद अंसारी द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गयी थी। शाहिद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार की रात उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से उसे गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी गाजियाबाद में उसके रिश्तेदार के घर से की गयी है।