कोलकाता। आर.जी. कर की घटना को लेकर देशभर में राजनीतिक हलचल है। इसी बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर को अस्थायी तौर पर निलंबित करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर को जांच के दौरान निलंबित करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सच को बार-बार दबाया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”आर.जी. कर मामले में गिरफ्तार किया गया शराबी संजय रॉय मुख्य आरोपित नहीं है। उसके ऊपर कोई है, उन्हें पकड़ने की जरूरत है। वह एक पुलिसकर्मी के रूप में पुलिस कार का उपयोग करता है, पुलिस की वर्दी पहनता है और चौथी बटालियन के पुलिस बैरक में रहता है। जो पुलिस कमिश्नर इस सबका समर्थन करता है, हत्या को आत्महत्या बताता है, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है? उसे सीबीआई के सामने क्यों नहीं लाया जाना चाहिए?”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version