अररिया। फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने नप क्षेत्र के तीन अलग अलग वार्डों में 64.74 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सड़क की आधारशिला बुधावार काे रखी।मौके पर उनके साथ उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो.इस्लाम,गणेश गुप्ता,मनोज कुमार सिंह समेत स्थानीय पार्षद और संवेदक और अन्य लोग मौजूद थे।

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 8 में सुनील के दुकान से मनोज मेहता के घर तक 20 लाख 08 हजार 109 रूपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण,वार्ड संख्या 18 में पूर्व विधायक जनार्दन यदा के घर से अंबेडकर चौक तक 24 लाख 54 हजार 400 रूपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क के साथ वार्ड संख्या 25 में रमण मंडल के घर से भगवान मिस्त्री के घर तक 20 लाख 1 1 हजार 675 रूपये की लागत राशि से बनने वाले सड़क निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version